आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार
आरोपी के घर पर चिपकाया इश्तेहार
कोलेबिरा. थाना क्षेत्र के ग्राम करमघाट में व्यवहार न्यायालय सिमडेगा द्वारा निर्गत इश्तेहार को फरार आरोपी प्रफुल लुगून (पिता- स्व पौलुस लुगून) के घर पर चिपकाया गया. कोलेबिरा थाना के एएसआइ इंद्रजीत समद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला 2019 में दर्ज किया गया था. इसके बाद से आरोपी फरार है.
किसानों के बीच मूंगफली का बीज वितरित
बानो. कृषि विज्ञान केंद्र सिमडेगा द्वारा बरसलोया व लचरागढ़ के किसानों के बीच मूंगफली के बीज का वितरण किया गया. बीज के साथ बीज उपचार की दवा व कीटनाशक दवाइयां किसानों को दी गयी. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ हिमांशु सिंह, डॉ पंकज कुमार सिंह, एफपीओ के प्रबंध निदेशक नीलम बरजो, किसान मेघाराम सिंह, जगरनाथ ओहदार, शिवानी देवी मौजूद थे.
बोलबा में रथ यात्रा 29 को
बोलबा. बोलबा में रथ पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. यह जानकारी देते हुए रथ पूजा समिति के अध्यक्ष मोतीराम सेनापति ने बताया कि 29 जून को रथ यात्रा निकाली जायेगी. प्रखंड मुख्यालय के अपर बाजार स्थित जगन्नाथ स्वामी मंदिर से रथ की शुरुआत की जायेगी, जो थाना परिसर स्थित भोलेनाथ मंदिर मौसीबाड़ी तक जायेगी. रथ यात्रा कार्यक्रम में ओड़िशा की कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है. रथ पूजा समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अधिक से अधिक लोगों को रथ यात्रा में भाग लेने का आग्रह किया है. रथ यात्रा में पैंकी नाच विशेष आकर्षण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
