शादी समारोह स्थल की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क

शादी समारोह स्थल की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2025 9:27 PM

कुरडेग. प्रखंड अंतर्गत डुमरडीह चर्च में 29 दिसंबर को होनेवाले विवाह समारोह को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा की साली के विवाह कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. मौके पर झारखंड सरकार के मंत्री सहित कई विशिष्ट अतिथियों के पहुंचने की सूचना है. वहीं बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की संभावना जतायी जा रही है. एसडीपीओ बैजू उरांव, मुख्यालय डीएसपी रणवीर सिंह तथा इंस्पेक्टर रामानुज वर्मा ने विवाह स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस प्रभारियों को विधि-व्यवस्था, सुगम आवागमन, पार्किंग व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षा से जुड़े विभिन्न दायित्व सौंपे. विशेष रूप से चर्च परिसर और आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिये गये.

आदर्श गोदाम बनाने के लिए किया निरीक्षण

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह के निर्देश पर एलआरडीसी अरुणा कुमारी द्वारा चयनित आदर्श गोदाम का सत्यापन व निरीक्षण किया गया. विभाग द्वारा जिले को एक आदर्श गोदाम चिह्नित कर उसके मानकों के अनुरूप सत्यापन का निर्देश प्राप्त हुआ था. उक्त निर्देश के आलोक में झारखंड राज्य खाद्य निगम के कुरडेग स्थित गोदाम को आदर्श गोदाम के रूप में चिह्नित किया गया. निरीक्षण के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना समेत अन्य योजनाओं के अंतर्गत भंडारित खाद्यान्नों की अलग-अलग व्यवस्था का सत्यापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है