साप्ताहिक बाजार में मुर्गा लड़ाई की आड़ में खेला जा रहा जुआ

आसपास के ग्रामीणों में भय व आक्रोश का माहौल

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2025 4:12 PM

कुरडेग. प्रखंड के खालीजोर पकरीटोली में साप्ताहिक बाजार के दौरान मुर्गा लड़ाई की आड़ में अवैध रूप से हब्बा-डब्बा और जुआ का खेल खुलेआम चलने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह अवैध गतिविधि सप्ताह में दो से तीन दिन नियमित रूप से संचालित की जा रही है, जिससे आसपास के ग्रामीणों में भय व आक्रोश का माहौल व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि जुआ के कारण क्षेत्र में आये दिन हल्ला-गुल्ला और आपसी लड़ाई-झगड़े की घटनाएं हो रही हैं. देर रात तक शोर-शराबा होने से लोगों का सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. स्थिति यह है कि लोग अपने घरों से निकलने में भी असहज महसूस कर रहे हैं. महिलाओं और बुजुर्गों में विशेष रूप से डर का माहौल देखा जा रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि जुआ की चपेट में स्कूली बच्चे और युवा भी आ रहे हैं. उनका कहना है कि इससे बच्चों की पढ़ाई से ध्यान भटक रहा है और उनके भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि खुलेआम जुआ खेले जाने के बावजूद अब तक पुलिस की ओर सेठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. इस संबंध में विधायक प्रतिनिधि दीपक जायसवाल ने कहा कि पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से यह अवैध जुए का खेल चल रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगी, तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. उपप्रमुख अजय जायसवाल ने भी अवैध रूप से चल रहे हब्बा-डब्बा और जुए को तत्काल बंद कराने की मांग की है. ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई करते हुए जुआ और मुर्गा लड़ाई पर पूर्ण रूप से रोक लगाने तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है