विधानसभा में उठा गुलजार गली के डंपिंग यार्ड का मामला
स्वच्छ भारत अभियान की भावना के विपरीत है नगर परिषद की व्यवस्था : विधायक
सिमडेगा. विधानसभा के शून्यकाल में सोमवार को सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने शहर के गुलजार गली स्थित कचरा डंपिंग यार्ड का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि साप्ताहिक बाजारटांड़ के पास भीड़-भाड़ वाले इलाके में डंपिंग यार्ड बनाना नगर परिषद की लापरवाही है. यह स्वच्छ भारत अभियान की मूल भावना के बिल्कुल विपरीत है. विधायक ने सदन को बताया कि वहां से उठने वाली दुर्गंध ने गुलजार गली, बाजारटांड़ और आसपास के मुहल्लों में रहनेवाले लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. पूरे इलाके में गंदगी व संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. कहा कि इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और लोगों को बीमारी फैलने का डर सताने लगा है. विधायक ने बताया कि स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद से शिकायत कर चुके हैं. लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. कहा कि यह स्थिति न केवल स्वच्छता मानकों का खुला उल्लंघन है, बल्कि आमलोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने सरकार से मांग की कि डंपिंग यार्ड को शहर से बाहर किसी उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाये और वैज्ञानिक कचरा प्रबंधन प्रणाली लागू की जाये. विधायक ने सदन से आग्रह किया कि इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाये जाये.
स्थानीय लोगों ने प्रभात खबर व विधायक का जताया आभार
शहरी क्षेत्र के वार्ड 12 के गुलजार गली बाजारटोली में घनी आबादी के बीच स्थित कचरा कलेक्शन डंपिंग सेंटर पूर्व में डंपिंग यार्ड को लेकर प्रभात खबर लगातार मुद्दा उठाता रहा है. तीन दिसंबर को नप अधिकारी व ग्रामीणों के बीच इस मुद्दे को लेकर काफी नोकझोंक हुई थी. चार दिसंबर के अखबार में समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था. खबर पर संज्ञान लेते हुए विधायक भूषण बाड़ा ने सोमवार को विधानसभा के शून्यकाल में मामला उठाया. विधायक की पहल के बाद स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि समस्या का शीघ्र समाधान होगा. बाजारटोली के जशमनी लुगुन, आनंद डांग, दुली लुगून, सीमा डांग, पवन प्रसाद समेत स्थानीय निवासियों ने प्रभात खबर द्वारा मुद्दे को लगातार उठाये जाने की सराहना की है. विधान सभा में मामला उठाये जाने पर विधायक को लोगों ने धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
