जनता दरबार में लोगों ने जमा किये आवेदन
जनता दरबार में लोगों ने जमा किये आवेदन
ठेठईटांगर. ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को जनता दरबार लगाया गया. इसमें विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन ग्रामीणों द्वारा जमा किये गये. साथ ही जमीन संबंधित कार्यों का निष्पादन किया गया. मंगलवार को वैसे लोग जो पिछले दिनों प्रत्येक पंचायत में हुए जनता दरबार में आवेदन जमा नहीं कर सके थे, वैसे लोगों ने आवेदन जमा किये. ग्रामीणों ने सर्वजन पेंशन योजना, मंईयां सम्मान योजना आदि के आवेदन जमा किये. मौके पर अंचल विभाग द्वारा जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र व जमीन संबंधित कार्यों का निष्पादन किया गया. जनता दरबार में अंचलाधिकारी कमलेश उरांव, राजस्व कर्मचारी पंकज कुमार घोष, मनोज टेटे, विजय कुमार, सीआइ नंदकिशोर सिंह आदि उपस्थित थे.
77 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान कटा
सिमडेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी एसके बाखला के नेतृत्व में केरसई व किनकेल चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग के दौरान सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर कुल 19 वाहनों का 77 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान किया गया. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी एसके बाखला ने वाहनों चालकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन की बात कही. कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वालों में कार्रवाई की जायेगी. मौके पर वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
