कोलेबिरा : जर्जर सड़क से परेशान हैं सिजांग सेमरटोली के लोग, प्रशासन से नहीं मिल रही मदद

कोलेबिरा प्रखंड के सिंजांग सेमरटोली से फुलझर तक लगभग दो किलोमीटर सड़क जर्जर होने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar | January 7, 2022 2:07 PM

कोलेबिरा प्रखंड के सिंजांग सेमरटोली से फुलझर तक लगभग दो किलोमीटर सड़क जर्जर होने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सिजांग सेमरटोली से फुलझर सीमान तक सड़क में कई स्थानों में बड़े-बड़े गड्ढे होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बरसात के दिनों में सड़क लगभग एक किलोमीटर से अधिक कीचड़ में सन जाता है. जिसके कारण लोगों को बरसात में प्रखंड मुख्यालय आने जाने में परेशानी होती है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण हेतु स्थानीय मुखिया सहित प्रखंड प्रशासन को आवेदन दिया गया था, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों ने बताया कि सेमरटोली होते हुए बेलोटोली टोली, करंजटोली, पहारटोली, पहान टोली, चीकटोली टोली गांव को जोड़ता है. बरसात के दिनों में छात्र छात्राओं को स्कूल आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

गांव के मुन्ना साहू ने बताया कि लगभग एक किलोमीटर से अधिक बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ में तबदील हो जाती है. जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. एक टोली से दूसरे टोली आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. चेतन साहू ने बताया कि सड़क बनने व फुलझर नदी में पुल बनने से रोजगार के साधन बढ़ेंगे. जिससे किसानों को लाभ मिलेगा.

वहीं एक गांव से दूसरे गांव जाने में भी सुविधा होगी. गांव के राजकुमार साहू ने बताया कि बरसात के दिनों में आने जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. किशोर साहू ने बताया कि सड़क में बरसात में कीचड़ हो जाने से पगडंडी के सहारे आना जाना पड़ता है. खेती करने वाले किसान पगडंडी से आने जाने में रोक लगा देते हैं. चार पहिया वाहनों को आने जाने में काफी असुविधा होती है. सुकरमनी देवी ने कहा कि बरसात में बच्चों को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है. उन्होंने बताया कि प्रखंड प्रशासन से कई बार सड़क निर्माण करने की मांग की गई है. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. ननकी देवी ने पीसीसी पथ निर्माण करने की मांग की है. इधर गांव के जगन्नाथ साहू, दुखनी देवी, दिलेश्वर साहू, संतोष साहू, तेतरू साहू, पूना साहू,मंगलू साहू, साधु साहू ने सड़क निर्माण की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version