सांस्कृतिक कार्यक्रम पर झूमे लोग

सांस्कृतिक कार्यक्रम पर झूमे लोग

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2025 10:19 PM

जलडेगा. प्रखंड की टाटी पंचायत के इचापीढ़ी गांव में ईंद जतरा मेला का आयोजन शनिवार को किया गया. ईंद जतरा मेला में सर्वप्रथम पहान पुजार राजा बुधवा जोजो द्वारा पूजा अर्चना कर गांव की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की गयी. साथ ही ईंदी झंडा का झंडोत्तोलन किया. इसके बाद पैतानो, खरवागढा, हुटूबदा आदि गांवों की मंडलियों द्वारा जादुर नृत्य की प्रस्तुति की गयी. जतरा मेले में श्रृंगार, मिठाइयां समेत विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी गयी थी. मेले को सफल बनाने में सुधीर इंदवार, फुल जेम्स, जॉनसन मुंडा, सुदर्शन मुंडा आदि लोगों का सहारनीय योगदान रहा. इधर, बांसजोर प्रखंड के पतरापाली भालूलता में रास मेला समिति तरगा के तत्वावधान में रास मेला का आयोजन 28 दिसंबर को रात आठ बजे से किया गया है. मेले में रंगारंग नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें नागपुरी गायक नितेश कच्छप, सोनी कुमारी, प्रभात साहू, महावीर साहु, क्यूम अब्बास, सुहाना देवी, कृष्णा बड़ाइक समेत डांसर तमन्ना एवं सारिका नायक भाग लेंगे. मांदर सम्राट हुलास महतो भी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है