लोगों को पसंद आ रही है रागी लड्डू, मिक्सचर व आटा और पापड़

आंध्रप्रदेश के गुंटूर में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा लगाया गया है सरस मेला

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2026 10:21 PM

सिमडेगा. आंध्रप्रदेश के गुंटूर में ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सरस मेला का आयोजन किया गया है. यह मेला आठ जनवरी से शुरू है, जो 18 जनवरी तक चलेगा. यह मेला महिलाओं के उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच है. हर वर्ष की तरह इस बार भी सिमडेगा समेत झारखंड की महिला समूहों की दीदियां स्टॉलों के माध्यम से उत्पादों की बिक्री कर रही हैं. उनके प्रयास झारखंड की महिला उद्यमिता, कार्यकुशलता और सशक्तिकरण का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं. मेले का उद्घाटन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडू ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं. उन्हें अपने पैरों पर खड़ा देखना गर्व की बात है. मेले में सिमडेगा जिले के कोलेबिरा प्रखंड के मां बाघचंडी आजीविका समूह ने पलाश ब्रांड के तहत रागी लड्डू, रागी मिक्सचर, तिल लड्डू, रागी आटा और पापड़ प्रस्तुत किये हैं. इन उत्पादों का स्वाद व गुणवत्ता लोगों को बेहद पसंद आ रही है. गुंटूर सरस मेले में झारखंड समेत 24 राज्यों के कुल 320 स्टॉल लगाये गये हैं. मेले में सांस्कृतिक कला मंच, बच्चों के लिए झूले और फूड कोर्ट भी बनाये गये हैं, जिससे यह आयोजन न केवल व्यापार का बल्कि मनोरंजन का भी केंद्र बन गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है