पेंशनर्स दिवस सह क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम 17 को

झारखंड राज्य पेंशनर समाज की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2025 10:43 PM

सिमडेगा. झारखंड राज्य पेंशनर समाज की बैठक अध्यक्ष इग्नेस तिर्की की अध्यक्षता में हुई. श्री तिर्की ने बैठक में सभी का अभिवादन करते हुए कहा कि हम वर्ष 2025 के अंतिम में हैं. समाज को वर्ष भर के कार्यों का समीक्षा करनी चाहिए. सचिव राम कैलाश राम ने 28 नवंबर को रांची में हुई समाज की बैठक की जानकारी दी. कार्यकारी सचिव देवेंद्र प्रसाद तिवारी ने प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के नाम उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन देने की जानकारी दी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर को पेंशनर समाज भवन में पेंशनर्स दिवस सह क्रिसमस मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसकी तैयारी सभी पेंशनधारी द्वारा किया जायेगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि नववर्ष 2026 में पेंशनर समाज द्वारा वन भोज का आयोजन किया जायेगा. संरक्षक साधु मलुवा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समाज की एकता पर बल दिया गया. बैठक में रामविलास शर्मा, कंचन रानी एक्का, अगस्तुस एक्का, अर्जुन मिस्त्री, एतवा मांझी, दुवराज बड़ाइक, योगेंद्र मेहरा, तारकेश्वर तिवारी, रोजालिया कुल्लू, सुसाना बडिंग, तेरेसा मिंज, सावधानी कुल्लू, मर्था ललिता लुगून, लीलमनी वारेन मिंज, विक्टोरिया लकड़ा, संगम लकड़ा, नंदलाल राम, मुनीलाल राम, सूर्य नारायण प्रसाद, श्याम सुंदर मिस्र, सारा खलखो, सुमिरा रेटे, इमानुएल केरकेट्टा, महंत भगत उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है