profilePicture

लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करें : डीसी

जिला स्थापना व जिला अनुकंपा समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2025 10:25 PM
लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन करें : डीसी

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्थापना व जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त व उपविकास आयुक्त ने स्थापना व अनुकंपा समिति से जुड़े विभिन्न मामलों की अद्यतन प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा की. साथ ही लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. बैठक में अनुकंपा के तहत नियुक्ति से संबंधित दो मामलों, सेवा संपुष्टि के एक मामले, अंतर प्रमंडल स्थानांतरण के एक मामले तथा लिपिक संवर्ग के समवर्गीय प्रोन्नति से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी. अनुकंपा के एक मामले में नियुक्ति के लिए अनुमोदन दिया गया, जबकि एक अन्य मामले को पुनः सत्यापन कर अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. सेवा संपुष्टि के एक मामले में सभी प्रपत्रों की जांच कर स्वीकृति प्रदान की गयी. अंतर प्रमंडल स्थानांतरण को भी स्वीकृति दी गयी. लिपिक संवर्ग की प्रोन्नति के लिए गोपनीय चरित्र प्रमाण-पत्र एवं चल-अचल संपत्ति विवरणी की मांग करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेंद्र, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, उपनिर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार महतो व स्थापना शाखा के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article