रैयतों ने बंद कराया बस स्टैंड में हो रहा पीसीसी कार्य

रैयतों ने बंद कराया बस स्टैंड में हो रहा पीसीसी कार्य

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2025 9:46 PM

कोलेबिरा. कोलेबिरा में जिला परिषद मद से बस स्टैंड में निर्माण किये जा रहे पीसीसी कार्य को रैयतों ने बंद करा दिया है. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा विद्युत पावर स्टेशन मोड़ के नजदीक जिला परिषद मद से लगभग 2.25 करोड़ की लागत से बस स्टैंड का निर्माण हुआ है. संवेदक द्वारा अब पीसीसी का कार्य कराया जा रहा है, जिसे नवाटोली निवासी पुरंदर सिंह की बेटी कोकिला कुमारी द्वारा मंगलवार को कुछ ग्रामीणों के साथ पहुंच कर बंद करा दिया गया. साथ ही बस स्टैंड में प्रवेश करने वाले दोनों छोर पर बैरिकेडिंग लगा दी. इस संबंध में कोकिला कुमारी का कहना है कि जिस भूमि में बस स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है, उसे मेरी मां कमला देवी नाम पर आंचल कोलेबिरा द्वारा 1988 में 30 डिसमिल जमीन बंदोबस्ती की गयी है, जिसके सारे कागजात हमारे पास मौजूद है. इसके बावजूद इस संबंध में हमलोगों से किसी प्रकार की स्वीकृति नहीं ली गयी और न ही कोई जानकारी दी गयी. उन्होंने अंचल प्रशासन से अपील की कि इस संबंध में जल्द से जल्द उचित निर्णय लेते हुए हमारी जितनी जमीन बस स्टैंड में जा रही है, उसके स्थान पर हमें जमीन उपलब्ध करायी जाये. इस संबंध में अंचलाधिकारी अनूप कच्छप से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि जिस भूमि पर बस स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है, वह बहुत बड़ा प्लॉट है. लगभग तीन एकड़ 63 के आसपास की है. हमलोगों को मालूम है कि विरोध करने वाले परिवार को प्लॉट में 30 डिसमिल जमीन बंदोबस्ती की गयी है. उसी क्षेत्र पर बस स्टैंड का निर्माण नहीं हो रहा है. उन्हें आंचल प्रशासन द्वारा जितनी भूमि बंदोबस्त दी गयी है, वह उन्हें मिलेगी. इस संबंध में उन्हें अंचल कार्यालय से संपर्क करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है