खेल पर विशेष ध्यान दे रही है हेमंत सरकार : जिलाध्यक्ष

रेंगारबाहर की टीम ने जीता पुरुष हॉकी टूर्नामेंट का खिताब

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2025 8:53 PM

सिमडेगा. बोलबा प्रखंड के पीड़ियापोछ मिशन मैदान में युवा संघ पीड़ियापोछ द्वारा ख्रीस्त राजा पर्व के उपलक्ष्य में पुरुष हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना उपस्थित थे. फाइनल मैच किरालेगा ओड़िशा बनाम रेंगारबाहर के बीच खेला गया, जिसमें रेंगारबाहर की टीम 1-0 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि अनिल कंडुलना ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. मौके पर श्री कंडुलना ने कहा कि पीड़ियापोछ सिमडेगा जिले का सबसे आखिरी छोर ओड़िशा सीमा से सटा हुआ है. सिमडेगा जिले में पीड़ियापोछ हॉकी के लिए जाना जाता है. पीड़ियापोछ के इस मैदान में राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिताएं भी होती हैं, जो सिमडेगा जिले के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में हम आशा करते हैं कि बोलबा प्रखंड से और भी अनेकों अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकलेंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के माध्यम से कैरियर बना सकते हैं. आज खेल में काफी संभावनाएं हैं. सरकार खेल पर विशेष ध्यान दे रही है तथा खिलाड़ियों को नौकरी भी दे रही है. कहा कि सभी खिलाड़ी मेहनत व लगन के साथ खेलेंगे, तो सफलता अवश्य मिलेगी. इस अवसर पर झामुमो केंद्रीय सदस्य नोवास केरकेट्टा, संजू डांग, जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाइक,पल्ली पुरोहित फादर बसिल सोरेंग, सहायक फादर एमानुएल डांग, झामुमो प्रखंड सचिव जैनुल अंसारी, सिस्टर प्रीति,ख्रीस्टोफर डुंगडुंग, राजू कुल्लू, संदीप बा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है