दो पारा शिक्षकों के भरोसे 93 विद्यार्थी, कैसे मिलेगी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

बांसजोर प्रखंड के उत्क्रमित मवि पुरनापानी का हाल

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2025 9:34 PM

जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के उत्क्रमित मवि पुरनापानी में केजी से सातवें वर्ग तक के विद्यार्थियों का पठन-पाठन मात्र दो पारा शिक्षक के भरोसे चल रहा है. फलस्वरूप पठन-पाठन में परेशानी हो रही है. विद्यालय में 93 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. शिक्षकों की कमी से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध नहीं हो पा रही है. विद्यालय में अजेंला भेंगरा व दानिएल भेंगरा दो पारा शिक्षक कार्यरत हैं. इसमें एक पारा शिक्षिका अंजेला भेंगरा को सिहरजोर विद्यालय से पुरनापानी मवि में प्रतिनियुक्त किया गया है. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुरेश मांझी, उपाध्यक्ष किरण कुल्लू, संयोजिका ललिता कुल्लू ने कहा कि दो पारा शिक्षक मध्य विद्यालय को संचालित कर रहे हैं, जिससे समझा जा सकता है कि बच्चों को कितनी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल रही होगी. उन्होंने कहा कि प्रखंड में बैठक, प्रशिक्षण समेत अन्य कार्यों में एक शिक्षक को आना-जाना पड़ता है. वैसे में एक ही शिक्षक के सहारे विद्यालय संचालित होता है. कहा कि यह एक तरह से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों के साथ धोखा है. नींव मजबूत होने के स्थान पर नींव ही कमजोर हो रहा है. उन्होंने जिला एवं प्रखंड स्तरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से जल्द से जल्द विद्यालय में रिक्त पदों की भर्ती करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है