राज्य के समग्र विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध : जिलाध्यक्ष
राज्य के समग्र विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध : जिलाध्यक्ष
By Prabhat Khabar News Desk |
November 26, 2025 10:58 PM
...
सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की घुटबाहर पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत कार्यक्रम हुआ. मौके पर संविधान की शपथ दिलायी गयी तथा संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के जिलाध्यक्ष अनिल कंडूलना उपस्थित थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य के हर क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, पुल -पुलिया और स्कूल-कॉलेज बनाने का काम तेज गति से चल रहा है. अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा रही हैं. हर वर्ग और तबके की जरूरतों को ध्यान में रख कर सरकार द्वारा योजनाएं बनायी जा रही हैं. यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के माध्यम से सभी बुजुर्गों, दिव्यांगों व विधवाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जा रही है. किसानों, पशुपालकों और मजदूरों के लिए बिरसा हरित ग्राम योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना और फूलो-झानो जल संवर्धन योजना समेत अनेकों योजनाएं चलायी जा रही हैं. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को कई योजनाओं का लाभ दिया गया. साथ कई महिलाओं की गोद भराई की गयी. कार्यक्रम में जिप सदस्य अजय एक्का, झामुमो केंद्रीय सदस्य नोवास केरकेट्टा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष रितेश बड़ाइक, प्रखंड उपाध्यक्ष ज्योति डांग, झामुमो नेता तरसियुस लुगून आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है