ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2025 9:30 PM

कुरडेग. कुरडेग थाना के घाघमुंडा बस्ती में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने वृद्ध व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे लबडेरा नबीटोली निवासी जहुर अली की मौत हो गयी. जहुर अली कुरडेग साप्ताहिक बाजार से शाम छह बजे अपने घर जा रहा था. इस क्रम में बालू लदे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. ट्रैक्टर की ट्राॅली का पिछला चक्का उस पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया ट्रैक्टर काफी तेज गति से बालू लेकर कुरडेग की ओर जा रहा था.

सड़क दुर्घटना में युवक घायल

बानो. बांकी पंचायत के राजाबासा जंगल मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक घायल हो गया. रनिया प्रखंड के बेलसियागढ़ निवासी रोहित सिंह बाइक से बानो की ओर जा रहा था. इस क्रम में राजाबासा जंगल के समीप अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट लगी. ग्रामीणों के अनुसार हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच बानो थाना को जानकारी दी. घायल को एंबुलेंस के जरिये बानो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की जानकारी मिलते जिप सदस्य बिरजो कंडुलना अस्पताल पहुंच घायल युवक की स्थिति की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है