सड़क दुर्घटना में एक की मौत , एक घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत , एक घायल

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2025 9:25 PM

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर थाना के केरया धुमाटांड़ के निकट सिमडेगा-राउरकेला मुख्य पथ पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को रिम्स रेफर किया गया है. घटना रविवार रात की है. केरया धुमाटांड़ के निकट दो मोटरसाइकिल में टक्कर हो गयी, जिसमें दोनों बाइक चालक घायल हो गये. सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच और दोनों घायलों को एंबुलेंस से सिमडेगा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन एक घायल घाटतरी निवासी लगभग 25 वर्षीय जोसेफ केरकेट्टा की अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गयी. जबकि एक युवक पहानटोली निवासी संजय बारला की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया.

नाई समाज के सदस्य का निधन

सिमडेगा. शहर के कुंजनगर निवासी सह नाई समाज के वरिष्ठ सदस्य नंदू ठाकुर का निधन रविवार की रात को हो गया. बताया गया कि नंदू ठाकुर कई दिन से बीमार चल रहे थे. इस क्रम में रविवार की रात उनका निधन हो गया. ठाकुर समाज के उपाध्यक्ष राजू ने बताया नंदू ठाकुर के निधन की दुखद समाचार मिलने के बाद शहर के सभी नाई प्रतिष्ठान बंद रखे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है