जनता दरबार का उद्देश्य समस्याओं का त्वरित निष्पादन करना : डीसी

जनता दरबार का उद्देश्य समस्याओं का त्वरित निष्पादन करना : डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2025 10:38 PM

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं. उपायुक्त ने प्रत्येक लोगों की समस्या को ध्यानपूर्वक सुन संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित व पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है. जनता दरबार के दौरान ग्रामीणों ने सड़क निर्माण, विद्यालय संचालन से जुड़े अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने, गुलजार गली स्थित स्टेडियम के पास बने कचरा डंपिंग यार्ड को हटाने, राशन दुकान परिवर्तित करने, भरण-पोषण भत्ता उपलब्ध कराने आदि समस्याएं रखीं. इसके अलावा मैरिज सर्टिफिकेट पर पंचायत सचिव द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने, सहायक आचार्य नियुक्ति पत्र से संबंधित जटिलताओं, अबुआ आवास योजना के लाभ, होमगार्ड में बॉन्ड भरने से वंचित रखने, सड़क चौड़ीकरण के दौरान भूमि अधिग्रहण मुआवजा, बंद बैंक खाते को चालू कराने, विधवा पेंशन का लाभ दिलाने और पारिवारिक विवादों से जुड़े मामले भी सामने आये. जनता दरबार में अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेन्द्र, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बखला, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है