रामलीला में छठे दिन राम विवाह उत्सव का हुआ मंचन
रामलीला में छठे दिन राम विवाह उत्सव का हुआ मंचन
By Prabhat Khabar News Desk |
November 19, 2025 10:40 PM
...
सिमडेगा. कुंजनगर स्थित संकट मोचन मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रामलीला मंचन के छठे दिन राम विवाह उत्सव का मंचन किया गया. कलाकारों ने भगवान राम व माता सीता के विवाह की पूरी कथा को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया. कथा वाचक व्यास धनंजय पांडेय ने श्रीराम-सीता विवाह का प्रसंग सुनाया, जिसमें जनकपुर का दृश्य, शिवधनुष भंग और परिणय संस्कार का वर्णन किया. कथावाचक ने बताया कि मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का माता सीता के साथ विवाह संपन्न हुआ था. सीता विवाह की कथा के अनुसार राजा जनक ने सीता के विवाह के लिए एक स्वयंवर आयोजित की थी, जिसमें शिव धनुष को उठा कर प्रत्यंचा चढ़ाने की शर्त रखी गयी थी. भगवान राम ने इस शर्त को पूरा किया और सीता से विवाह किया. यह विवाह मर्यादा, प्रेम और धर्म के आदर्शों का प्रतीक बना. उन्होंने बताया कि विवाह पंचमी तिथि के दिन भगवान राम व माता सीता की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन को भगवान राम और माता सीता के विवाह की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है. आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व वार्ड पार्षद रामजी यादव, परशुराम साहू, मनोज सिंह, बजरंग रजक समेत संकट मोचन मंदिर समिति के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है