आवश्यक दस्तावेज की समीक्षा करने का दिया निर्देश

जिला सलाहकार समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2026 9:16 PM

सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई. बैठक में कोलेबिरा स्थित शिवम अस्पताल में अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालन से संबंधित डॉक्टर पूजा कुमारी द्वारा आवेदन समर्पित किया गया है, जिस पर उपायुक्त ने अस्पताल का भ्रमण कर अल्ट्रासाउंड क्लिनिक की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डॉक्टर पूजा कुमारी के सभी आवश्यक दस्तावेज की समीक्षा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालन में किसी प्रकार का कानून का उल्लंघन न हो, इसे सुनिश्चित किये जाये. सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान में जिले में अभी कहीं भी अल्ट्रासाउंड नहीं है. सदर अस्पताल सिमडेगा में तीन से चार दिनों में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू करने की जानकारी उपायुक्त को दी गयी. उपायुक्त ने कहा कि जिस डॉक्टर द्वारा संचालित किये जायेगा, उसे आवश्यक जानकारी व प्रशिक्षण उपलब्ध होना चाहिए. बैठक में सिविल सर्जन सुंदर मोहन समद, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात रंजन ज्ञानी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, उपाधीक्षक डॉ निवेदिता, डॉ बेला फ्रांसिस, जिला कार्यक्रम प्रबंधक समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है