अब लोगों को दिखने लगा है विकास : विधायक

बासेन पंचायत में सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2025 9:54 PM

सिमडेगा. केरसई प्रखंड की बासेन पंचायत में सेवा के अधिकार सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान विधायक ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति, प्रमाण पत्र, सरकारी सहायता राशि व चेक का वितरण किया. इस अवसर पर भूमि उप समाहर्ता अरुणा कुमारी, बीडीओ, सीओ, सांसद प्रतिनिधि मुंस खेस, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि निरोज बाड़ा, मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, मुखिया राहुल रोहित तिग्गा, मुखिया सत्या देवी, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष बालासियुस खेस, पंचायत अध्यक्ष नुवेल मिंज, अरविंद यादव, अजय दान कुजूर, तीनटुस डुंगडुंग, अरविंद लुगून, विनय तिग्गा समेत विभागीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि अब विकास सिर्फ कागजों में नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में दिखायी देने लगा है. यहां की जनता जागरूक है. पंचायत सक्रिय है और प्रशासन सेवाभाव से काम कर रहा है. विधायक ने कहा कि आज शिविर के माध्यम से लोगों के जीवन को सरल व सुरक्षित बनाने की कोशिश हो रही हैं. हमारी सरकार चाहती है कि गांव का हर घर मजबूत हो और हर व्यक्ति सम्मान के साथ जी सके. विधायक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पेयजल व महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन जैसे विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद, आपका विश्वास और आपका सहयोग अगर ऐसे ही बना रहा, तो केरसई प्रखंड को हम सिमडेगा के सबसे विकसित प्रखंडों की पंक्ति में खड़ा कर ही दम लेंगे. आप खुश रहें, आपकी जमीन सुरक्षित रहे, आपकी आने वाली पीढ़ी मजबूत बने यही मेरा लक्ष्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है