नये एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने संभाला पदभार

नये एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने संभाला पदभार

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2026 10:26 PM

सिमडेगा. जिले में नये एसपी के रूप में श्रीकांत एस खोटरेने बुधवार को प्रभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद एसपी ने उपायुक्त से शिष्टाचार भेंट की. इसके बाद उन्होंने जिले के वरीय एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की भौगोलिक स्थिति, संवेदनशील क्षेत्रों तथा विधि-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की. मौके पर श्री खोटरे ने कहा कि जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखना व अपराध नियंत्रण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. उन्होंने आम जनता के बीच पुलिस की सक्रिय पहुंच बढ़ाने, जनता के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने तथा पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जतायी.

बाइक की टक्कर से एक की मौत

बानो. प्रखंड के उन्नीकेल गांव के समीप बाइक की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान 72 वर्षीय उन्नीकेल निवासी जगेश्वर सिंह के रूप में की गयी. जगेश्वर सिंह बाइक से बानो से अपने घर लौट रहे थे. घर के पास बाइक से उतर कर पैदल जा रहे थे. इस क्रम में पीछे से आ रही एक बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बानो पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है