एसके बागे कॉलेज में नौसेना दिवस मना
एसके बागे कॉलेज में नौसेना दिवस मना
कोलेबिरा. एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा में नौसेना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में डिग्री खंड के प्राचार्य प्रो अनूप कुमार गुप्ता ने भारतीय नौसेना दिवस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान ऑपरेशन ट्राइडेंट में भारतीय नौसेना बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की थी. यह दिन नौसेना के योगदान व बलिदान को याद करने के लिए समर्पित है. उन्होंने बताया कि 1971 में भारतीय नौसेना ने कराची हार्बर पर हमला कर चार पाकिस्तानी जहाजों को डुबो दिया था, जिसमें सैकड़ों पाकिस्तानी नौसैनिक मारे गये थे. नौसेना दिवस पर हम सभी भारतीयों को उनके साहस और वीरता को सलाम करना चाहिए. इस अवसर पर एनएसीसी के समन्वयक प्रो त्रिलोचन मिश्रा, इंटर खंड के प्राचार्य सुषमा बाखला, प्रो संजय प्रसाद एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थी मौजूद थे.
जामटांड़ गांव में जलमीनार खराब, परेशानी
सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड की कोनपाला पंचायत के जामटांड़ गांव में सोलर जलमीनार खराब हो गयी है. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गांव में 2019-20 जलमीनार लगायी गयी थी. इस समस्या की जानकारी ग्रामीणों ने जन प्रतिनिधियों को दी. किंतु अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी समाजसेवी सह उप मुखिया दीपक लकड़ा को दी. ग्रामीणों की सूचना पर उन्होंने खराब जलमीनार का जायजा लिया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि दो दिनों के अंदर जलमीनार की मरम्मत करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
