सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन, सिमडेगा को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान
राष्ट्रीय कंप्यूटर शिक्षा परिषद द्वारा कोलकाता में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में सिमडेगा स्थित सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन को उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया.
सिमडेगा. राष्ट्रीय कंप्यूटर शिक्षा परिषद द्वारा कोलकाता में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में सिमडेगा स्थित सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन को उत्कृष्ट एवं गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में देशभर से लगभग तीन हजार से अधिक प्रतिष्ठित कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थानों ने भाग लिया. जिनमें सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन ने अपनी विशेष पहचान बनाते हुए यह उपलब्धि हासिल की. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता कौशिक बनर्जी ने सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक निशांत कुमार एवं बिपुल कुमार को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इस सम्मान से सिमडेगा जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है. सम्मान प्राप्त करने के बाद संस्थान के निदेशक निशांत कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि संस्थान से जुड़े सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों के निरंतर परिश्रम, समर्पण और टीमवर्क का परिणाम है. उन्होंने बताया कि सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.वहीं निदेशक बिपुल कुमार ने कहा कि भविष्य में संस्थान कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक नवीन पाठ्यक्रम, आधुनिक तकनीक एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
