उद्घाटन मैच में फरसापानी ने चापाबारी को 1-0 से हराया
17वां गोंडवाना शेर शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक बालक-बालिका खेल महोत्सव शुरू
सिमडेगा. जिले के केरसई प्रखंड अंतर्गत रेंगारटोली बासेन में गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच के तत्वावधान में आयोजित 17वां गोंडवाना शेर शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक बालक-बालिका खेल महोत्सव का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन मैच फरसापानी व चापाबारी की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें फरसापानी की टीम ने चापाबारी को 1-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया. खेल आरंभ होने से पूर्व आयोजन समिति के पदाधिकारियों व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि चापाबारी निवासी सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर बालसिंह प्रधान ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं रह गया है, बल्कि इसके माध्यम से एक सफल करियर भी बनाया जा सकता है. खेल से बेहतर स्वास्थ्य के साथ-साथ समाज में टीम भावना और अनुशासन का विकास होता है. गोंडवाना आदिवासी कल्याण एवं विकास मंच के अध्यक्ष रामचंद्र मांझी ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस तरह के सामाजिक आयोजनों से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. युवाओं को इन अवसरों का भरपूर लाभ उठाना चाहिए. खेल मंत्री भुनेश्वर बेसरा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में अनुशासन और सामूहिकता की भावना को मजबूत करते हैं. संरक्षक हीराधर मांझी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उद्घाटन मैच के बाद ओड़िशा के कादोपानी व फरसापानी के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पेनाल्टी शूटआउट में कादोपानी की टीम ने फरसापानी को 5-4 से पराजित किया. प्रतियोगिता में झारखंड, ओड़िसा व छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से 50 से अधिक टीमें भाग ले रही हैं. खेल महोत्सव का समापन 19 दिसंबर को गोंडवाना शेर शहीद वीर नारायण सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर किया जायेगा. मैचों में रेफरी की भूमिका किशोर भोय, रवींद्र मांझी, गणेश मांझी, उपेंद्र मांझी, अजंती कुमारी व नूतन मांझी ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
