हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जेल

हत्या का आरोपी गिरफ्तार, जेल

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2025 10:34 PM

सिमडेगा. ओड़गा ओपी क्षेत्र के तुरुपडेगा गंझूटोली में जमीन विवाद ने बुधवार शाम एक व्यक्ति की हत्या टांगी से मार कर की गयी. घटना चार दिसंबर की शाम करीब छह बजे की है. चिल्लाने की आवाज सुन कर विश्वासी देवी और उनका देवर जब घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि गांव का ही भीनसेंट सिंदुरिया कुल्हाड़ी से उनके पति अजमर सिंह पर वार कर उनकी हत्या कर चुका था. पीड़िता विश्वासी देवी ने गुरुवार पांच दिसंबर को थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया. इसके आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के नामजद आरोपी भीनसेंट सिंदुरिया तुरूपडेगा गंझूटोली निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए इस मामले में एसपी एम अर्शी ने बताया कि घटना के पीछे जमीन विवाद का कारण है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि हत्या की वजह जमीन विवाद व आपसी रंजिश थी.

एसपी ने सहायक पुलिस को किया सम्मानित

सिमडेगा. एसपी की पहल पर शुरू किये गये पुलिस मैन ऑफ द वीक सिमडेगा पुलिस सम्मान के तहत इस सप्ताह सहायक पुलिस /13 राजेंद्र मांझी को पुरस्कृत किया गया. एसपी कार्यालय (स्टिक ड्यूटी) में तैनात राजेंद्र मांझी को नवंबर माह के चौथे सप्ताह में उत्कृष्ट टर्न आउट, कर्तव्य परायणता और सकारात्मक सोच के लिए एसपी एक अर्शी ने सम्मानित किया गया. उनके श्रेष्ठ प्रदर्शन को देखते हुए उनकी तस्वीर पूरे सप्ताह संबंधित प्रतिष्ठान के सूचना पट पर प्रदर्शित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है