रायकेरा, जामतई व गेनमेर पंचायत समिति का पुनर्गठन
आदिवासी लोहरा समाज की बैठक
बानो. प्रखंड के हुरदा थाना के समीप स्थित मैदान में योगेंद्र तिर्की की अध्यक्षता में आदिवासी लोहरा समाज की बैठक हुई. बैठक में रायकेरा, जामतई व गेनमेर पंचायत समिति का पुनर्गठन किया गया. बैठक में धर्मांतरण को एक गंभीर सामाजिक समस्या बताते हुए कहा गया कि इस कारण आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा और रूढ़ीवादी मान्यताएं समाप्त होती जा रही है, जिस पर रोक लगाने के लिए निरंतर प्रयास करने की जरूरत है. समाज की सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक सुरक्षा को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया. जाति प्रमाण पत्र निर्गत प्रक्रिया को अत्यधिक जटिल बताया गया, जिससे पारंपरिक आदिवासी लोहरा समाज के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में आदिवासी लोहरा समाज के सुखन तिर्की, जिला उपाध्यक्ष सुनील बरवा, प्रखंड सचिव कांति देवी, बांकी पंचायत अध्यक्ष बहुरन लोहरा, सचिव हेमंत लोहरा, साहूबेड़ा पंचायत अध्यक्ष बंधन लोहरा उपस्थित थे. बैठक का समापन समाज को संगठित और सशक्त बनाने के संकल्प के साथ किया गया.
बालू लदा हाइवा व लोडर जब्त
बानो. महाबुआंग पुलिस ने बालू लदे हाइवा व लोडर को जब्त किया. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में बालू तस्करी को लेकर ग्रामीण परेशान थे. इसको लेकर ग्रामीण एकजुट हुए और बालू लदे हाइवा और लोडर को पकड़ कर महाबुआंग थाना को सुपुर्द किया. इसके बाद में खनन निरीक्षक और पुलिस ने प्राथमिक की दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
