कांग्रेस के पैदल मार्च में शामिल हुए विधायक व कार्यकर्ता

कांग्रेस के पैदल मार्च में शामिल हुए विधायक व कार्यकर्ता

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2026 10:27 PM

सिमडेगा. केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के विरोध में पांच जनवरी को रांची में कांग्रेस पार्टी की ओर से पैदल मार्च निकाला गया. मार्च में सिमडेगा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता भी जिला अध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शामिल कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी भी उपस्थित थे. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के सम्मान, अधिकार व आजीविका से जुड़ा नाम है. इसका नाम बदलना मजदूरों की पहचान और उनके संघर्ष को मिटाने का प्रयास है, जिसे कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं करेगी. कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक मजदूरों और किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी. विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना देश के करोड़ों गरीब, आदिवासी और ग्रामीण परिवारों के लिए जीवनरेखा है. इसका नाम बदलना केवल शब्दों का बदलाव नहीं, बल्कि गरीबों के अधिकारों और भावनाओं पर चोट है. कांग्रेस पार्टी इस जनविरोधी फैसले के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करती रहेगी. कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि मनरेगा से लाखों गरीब परिवारों को रोजगार और आत्मसम्मान मिला है. केंद्र सरकार द्वारा इसका नाम बदलना जनविरोधी फैसला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है