ओबीसी के आरक्षण को लेकर आयोग को सौंपा ज्ञापन
ओबीसी के आरक्षण को लेकर आयोग को सौंपा ज्ञापन
सिमडेगा. सिमडेगा नगर परिषद चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण शून्य किये जाने के मामले में पिछड़ा जाति नगर निकाय संघर्ष समिति के अध्यक्ष रामजी यादव व बजरंग प्रसाद ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने आयोग के समक्ष यह पक्ष रखा कि सिमडेगा नगर परिषद क्षेत्र में ओबीसी वर्ग की एक बड़ी आबादी निवास करती है. इसके बावजूद आगामी चुनावों में उनके लिए आरक्षण को शून्य कर देना इस वर्ग के संवैधानिक अधिकारों का हनन है. रामजी यादव ने कहा कि बिना उचित सर्वे व डेटा के आरक्षण को समाप्त करना अनुचित है. उन्होंने आयोग से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करने और ओबीसी समुदाय को उनका उचित हक दिलाने की मांग की. बता दे कि नगर परिषद क्षेत्र में इस फैसले को लेकर आम जनता व ओबीसी समुदाय के बीच असंतोष देखा जा रहा है. रामजी यादव का कहना है कि वह इस लड़ाई को हर स्तर पर लड़ेंगे, ताकि सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो सके. ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी है कि निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार करते हुए जनसंख्या के अनुपात में ओबीसी को आरक्षण दिया जाये.
अष्ट प्रहरी अखंड हरिकीर्तन संपन्न
कोलेबिरा. रण बहादुर सिंह चौक स्थित महावीर मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अष्ट प्रहरी अखंड हरिकीर्तन पूर्णाहुति व भंडारा के साथ संपन्न हो गया. अंतिम दिन आचार्य शिवपति मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन कर पूर्णाहुति करायी गयी. श्रद्धालुओं ने विश्व कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की. भंडारा कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन को सफल बनाने में शिवपति मिश्रा, चिंतामणि पति, मनोज पति, नवीन पांडा, संतोष पाणिग्रही समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
