प्रदेश स्तर के शीर्ष नेताओं से मिल संगठन की दी जानकारी
प्रदेश स्तर के शीर्ष नेताओं से मिल संगठन की दी जानकारी
By Prabhat Khabar News Desk |
January 6, 2026 9:14 PM
...
सिमडेगा. सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सह प्रभारी श्रीवेला प्रसाद समेत प्रदेश स्तर के सभी वरिष्ठ नेताओं से भेंट की. मौके पर विधायक ने जिले में कांग्रेस पार्टी की वर्तमान स्थिति, संगठनात्मक गतिविधियों, जनसंपर्क अभियानों तथा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका से प्रदेश नेतृत्व को विस्तार से अवगत कराया. उन्होंने जिले में पार्टी की मजबूती, जनसमस्याओं को लेकर किये जा रहे आंदोलनों व आगामी रणनीतियों पर चर्चा की. प्रदेश नेताओं ने जिले में संगठन की मजबूती और जमीनी स्तर पर किये जा रहे कार्यों की सराहना की. प्रदेश प्रभारी के राजू व प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झारखंड में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आपसी एकजुटता बनाये रखते हुए जनता से जुड़े मुद्दों को मजबूती से उठाने की बात कही. प्रदेश नेताओं ने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देगी और संगठन को बूथ स्तर तक और मजबूत किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है