मानव दिवस सृजन बढ़ाते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें: डीसी
ग्रामीण विकास विभाग की संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा
सिमडेगा.
उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास के लिए लाभुक का सर्वे, आवास निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति, आवास योजना के लाभुकों की राशि की स्थिति समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की. इसके अलावा मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. मौके पर उपायुक्त ने मानव दिवस सृजन को बढ़ाते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया. अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना में ई-मस्टर रोल निर्गत की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने पंचायत भवन का निरीक्षण कर मनरेगा से संबंधित अभिलेखों की जांच करने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं का रिकॉर्ड कीपिंग करने की बात कही. बैठक में दीदी बगिया योजना का निरीक्षण करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण कार्य की भौतिक प्रगति की समीक्षा की गयी. उन्होंने सभी योजनाओं को समय पर करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार दोराईबुरु, सभी बीडीओ, डीपीएम जेएसएलपीएस, बीपीओ, एइइ, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर समेत अन्य उपस्थित थे. इधर, उपायुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना व धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान से संबंधित बैठक हुई. बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा टोप्पो ने बताया गया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत तालाब निर्माण के लिए 11 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें छह योग्य लाभुकों का चयन किया गया. उपायुक्त ने सभी चयनित लाभुकों से यथाशीघ्र योजनाओं को पूरा करवाने का निर्देश दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
