अमर शहीद नीलांबर पीतांबर का शहादत दिवस मनाया गया

शहरी क्षेत्र के बरहामुड़ स्थित सामुदायिक भवन में भोगता समाज द्वारा अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर के शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया.

By VIKASH NATH | March 29, 2025 4:58 PM

फोटो फाइल: 29 एसआइएम:11-खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते अतिथि सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के बरहामुड़ स्थित सामुदायिक भवन में भोगता समाज द्वारा अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर के शहादत दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर नीलांबर-पीतांबर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल के अध्यक्ष मंगल सिंह भोगता उपस्थित थे. इस अवसर पर समाज के द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें कुल चार टीमों ने भाग लिया. जिसमें बोलबा क्रिकेट टीम, जोराम क्रिकेट टीम, बरहामुड़ क्रिकेट टीम और बरहामुड़ ब्रदर शामिल हैं. वहीं जोराम की टीम और बोलबा टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया. फाइनल मैच में जोराम की टीम ने बोलबा की टीम को 16 रन से पराजित किया. विजेता व उपविजेता की टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष बसंत प्रधान, गुमला जिला अध्यक्ष जीतू प्रधान, पूर्व केंद्रीय सचिव जगन्नाथ भोगता कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश प्रधान, रंजीत प्रधान, पूरन प्रधान, कृष्ण प्रधान, महेश प्रधान, सीताराम प्रधान, हीरालाल प्रधान की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है