सिमडेगा को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की पहल तेज

सिमडेगा को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने की पहल तेज

By Prabhat Khabar News Desk | November 28, 2025 9:52 PM

सिमडेगा. भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे 100 दिवसीय अभियान के तहत जिले में बाल-विवाह के खिलाफ विशेष पहल की शुरुआत की गयी. अभियान का शुभारंभ सीडीपीओ शीला कुमारी, डीसीपीयू की पदाधिकारी सुमित्रा बराइक, एएचटीयू थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की संयुक्त उपस्थिति में हुआ. कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविकाओं व कई विभागों के स्टॉक होल्डरों ने भी भाग लिया. सामाजिक संस्था छोटानागपुर कल्याण निकेतन ने घोषणा की है कि वह सरकारी एजेंसियों व स्थानीय समुदायों के सहयोग से अगले एक वर्ष में जिले को बाल विवाह मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य पूरा करेगी. अभियान की वर्षगांठ पर संस्था ने स्कूलों, पंचायतों और सामुदायिक स्थलों पर व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को शपथ दिलायी. यह संगठन देश के प्रमुख बाल अधिकार नेटवर्क जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी है, जिसने पिछले वर्ष देशभर में एक लाख से अधिक बाल विवाह रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. संस्था की निदेशक प्रियंका सिन्हा ने कहा कि यह सामूहिक प्रयास जिले में बड़ा सामाजिक बदलाव लायेगा और बेटियों की सुरक्षा व अधिकारों को मजबूत करेगा. यह व्यापक अभियान का समापन आठ मार्च 2026 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है