profilePicture

आस्था व एकता का प्रतीक है मरिया जतरा : विधायक

तिर्रा सीटूटोली में मारिया जतरा का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2025 9:58 PM
आस्था व एकता का प्रतीक है मरिया जतरा : विधायक

सिमडेगा. कटुकोना पंचायत अंतर्गत तिर्रा सीटूटोली में मारिया जतरा का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक भूषण बाड़ा शामिल थे. इसके अलावा 20 सूत्री के अध्यक्ष सह उप प्रमुख सिलबेस्टर बघवार, पंचायत अध्यक्ष अनिल कंडुलना आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई. इसके बाद पारंपरिक नृत्य और गीतों की प्रस्तुति की गयी. बच्चों और युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि मरिया जतरा हमारी आस्था, एकता और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है. यह उत्सव न केवल धार्मिक श्रद्धा को बल देता है, बल्कि हमारी परंपराओं को जीवित रखने का भी कार्य करता है. उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को गंभीरता से सुनने के बाद समाधान का भरोसा दिलाया. विधायक ने क्षेत्र के युवाओं को शिक्षा व सामाजिक सहयोग के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने ग्रामीण विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की और सरकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया. मौके पर प्रदीप कुजूर, अलबिस कुजूर, जेवियर कुजूर, अमित तिर्की, अलबिनुस कुजूर, सिस्टर रोमिता कुजूर, अपोलिना लकड़ा, उषा खेस, ख्रीष्टटीना कुजूर, मगरिया लकड़ा, रिमिस कुजूर, पात्रिक लकड़ा, पुनीत तिर्की, डेनिस लकड़ा, रोहित कुजूर, फिरसिला तिग्गा, किशोर लकड़ा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article