ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों के परिजनों को किया जायेगा तलब : डीसी

ओल्ड एज होम में बुजुर्गों के बीच बांटे गये कंबल, गर्म कपड़े और फल

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2025 9:58 PM

सिमडेगा. झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शनिवार को ओल्ड एज होम में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान व देखभाल को समर्पित सेवा संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत होम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों के बीच कंबल, गर्म कपड़े, फल समेत आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया. सर्दी के मौसम में मिले इन सामानों से बुजुर्गों ने राहत व प्रसन्नता व्यक्त की. कार्यक्रम के दौरान झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा रांची जिले के नगड़ी में स्थापित मदर टेरेसा क्लिनिक के शुभारंभ समारोह का सीधा प्रसारण ओल्ड एज होम में दिखाया गया. इस क्लिनिक का उद्घाटन झालसा के अध्यक्ष न्यायमूर्ति सुजीत नारायण प्रसाद ने किया. उद्घाटन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देख बुजुर्गों और अधिकारियों ने झालसा की इस पहल की सराहना की. कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, उपायुक्त कंचन सिंह, प्राधिकार सचिव मरियम हेमरोम, सदर सीओ इम्तियाज अहमद, जिला सामाजिक कल्याण पदाधिकारी, सीडीपीओ समेत अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. डीसी कंचन सिंह ने कहा कि ओल्ड एज होम में रह रहे ऐसे बुजुर्ग जिनके पुत्र-पुत्री होने के बावजूद उनकी देखभाल नहीं हो रही है, उनके परिजनों को जिला प्रशासन तलब करेगा. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की उपेक्षा न केवल सामाजिक रूप से गलत है, बल्कि कानून के तहत भी अस्वीकार्य है. प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि हर वृद्धजन सम्मानपूर्वक जीवन जी सके. प्रधान जिला जज राजीव कुमार सिन्हा ने ओल्ड एज होम में रहने वाले वृद्धों की जरूरतों को समझते हुए तत्काल अपने स्तर से वॉकर और इन्वर्टर उपलब्ध कराया. इधर, कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सुचांद मुंडा ने बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाओं का वितरण किया. कई वरिष्ठ नागरिकों के हेल्थ कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी मौके पर ही बनाये गये, जिससे उन्हें सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है