घुटबहार में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास
घुटबहार में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास
सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के घुटबहार में जिला परिषद सिमडेगा की ओर से स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, जिप उपाध्यक्ष सोनी पैकरा, ठेठईटांगर जिप सदस्य कृष्णा बड़ाइक उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम के पाहन द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गयी. इसके बाद उपस्थित अतिथियों ने स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलान्यास किया. मौके पर जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन के निर्माण से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, प्राथमिक उपचार, टीकाकरण समेत अन्य मूलभूत स्वास्थ्य सुविधाएं गांव स्तर पर ही उपलब्ध होंगी, जिससे ग्रामीणों को अब दूरस्थ अस्पतालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.
शिबू सोरेन की 82वीं जयंती आज
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में झारखंड मुक्ति मोरचा पार्टी के संस्थापक स्व शिबू सोरेन की 82वीं जयंती 11 जनवरी को मनायेगा. कार्यक्रम दिन के 11 बजे से शुरू होगा. मौके पर झामुमो के सभी केंद्रीय समिति सदस्य, सभी जिला समिति के पदाधिकारी, सभी वर्ग संगठन के अध्यक्ष सचिव व सभी पदाधिकारी, नगर समिति के अध्यक्ष सचिव एवं सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है. यह जानकारी जिला सचिव शफीक खान ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
