जतरा मेला सामाजिक एकता, सांस्कृतिक उत्सव व भाईचारे का प्रतीक

जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2025 9:27 PM

कोलेबिरा. प्रखंड के बरसलोया में युवा क्लब द्वारा सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम सात बजे तक जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना, विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली, बरसलोया पंचायत के मुखिया संदीप सद मुंडा, लुंदरू पहान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे, प्रखंड सचिव बिरिश डुंगडुंग, प्रखंड उपाध्यक्ष एल्विन समद, युवा मोर्चा जिला कोषाध्यक्ष दिलीप बा:, प्रखंड उपाध्यक्ष दशरथ नायक उपस्थित थे. अतिथियों का पारंपरिक ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत करते हुए मंच तक लाया गया. महिला मंडल समूह द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया. मेला समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा शॉल ओढ़ा कर और बुके देकर अतिथियों का स्वागत किया गया. जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत क्षेत्र के लोकप्रिय गायक रूपेश बड़ाइक ने भक्ति वंदना के साथ की. मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि जतरा मेला सामाजिक एकता, सांस्कृतिक उत्सव व भाईचारे का प्रतीक है. कहा कि जतरा मेला हमारी संस्कृति है. हमारी संस्कृति हमारी परंपरा गांव में बसती है. हमारे पूर्वजों का देन है कि इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. यह कार्यक्रम विविधता में एकता का अमिट संदेश देता है. मेले के माध्यम से हम सभी एकजुट होकर खुशियां मनाते हैं. इससे आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है. विशिष्ट अतिथि झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य फिरोज अली ने जतरा मेला सुंदर, बेहतर और भव्य आयोजन के लिए मेला समिति के तमाम पदाधिकारी, सदस्यों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर सुख दुख में हम गांव वासियों के साथ हैं. जतरा मेला हमारी सांस्कृतिक व विरासत है. हम सब एक साथ मिल-जुलकर यह पर्व मनाते हैं और खुशियां साझा करते हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायिका बसंती देवी, सरिता बड़ाइक, मुन्नी देवी, गायक दीलिप गोप, रूपेश बड़ाइक, राजेश नायक, डांसर खुशबू कुमारी और सपना कुमारी द्वारा एक से बढ़ कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी. डांसर खुशबू कुमारी और सपना कुमारी द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया. सरिता बड़ाइक, दिलीप गोप और रूपेश बड़ाइक ने बेहतरीन ठेठ नागपुरी गीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. संचालन सूरज पंडा व जितेंद्र साहू ने किया. जतरा मेला सह सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा क्लब के अध्यक्ष सुनील सिंह, नितेश दास, सचिव फुलजेम्स केरकेट्टा, सूरज पंडा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र साहू, राजेश नायक और संरक्षक बरसलोया पंचायत के मुखिया संदीप सद मुंडा, कुलदीप गोप हरिहर सिंह, संगम साहू, सिरनुस डुंगडुंग, सुभाष नायक समेत अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है