जाउकुदर ओड़िशा को हरा कुरडेग की टीम बनी चैंपियन

आठ दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता और नृत्य प्रतियोगिता का समापन

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2025 9:52 PM

सिमडेगा. बिरसा जयंती सह झारखंड स्थापना दिवस पर ठेठईटांगर प्रखंड के जामपानी स्थित पारिस मैदान में सांस्कृतिक कला मंच व संत जोसेफ क्लब समिति के तत्वावधान में आठ दिवसीय हॉकी मैच और नृत्य प्रतियोगिता का समापन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदीप गुड़िया व विशिष्ट अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना मौजूद थे. सभी अतिथियों को समिति की ओर से माला पहना कर व बुके देकर स्वागत किया गया. फाइनल मैच जाउकुदर ओड़िशा बनाम कुरडेग के बीच खेला गया, जिसमें कुरडेग की टीम 2-1 से विजयी रही. विजेता टीम को 50 हजार रुपये व उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया गया. नृत्य प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है. सिमडेगा जिले की हॉकी की गूंज पूरे विश्व तक फैली हुई है. हमारा सिमडेगा जिला हॉकी का नर्सरी के रूप में जाना जाता है. उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें. खेल में अनुशासन का होना अति आवश्यक है. खेल से शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. विशिष्ठ अतिथि सह आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि आयोजन समिति और आप सभी के सहयोग से इतना बड़ा टूर्नामेंट और सांस्कृतिक नाच प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं. डीन फादर थॉमस सोरेंग ने खिलाड़ियों से अनुशासन, समर्पण व खेल भावना के साथ खेलने का संदेश दिया. इस अवसर पर झामुमो जिला सचिव मो शफीक खान, जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, झामुमो केंद्रीय सदस्य नोवास केरकेट्टा, फिरोज अली, प्रफुलित डुंगडुंग, नुसरत खातून, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अनिल तिर्की, ऑस्कर डांग, पूर्व केंद्रीय सदस्य मो शाहिद, नगर अध्यक्ष अनश आलम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है