ज्ञान ऐसी संपत्ति, जिसे कोई छीन नहीं सकता : डीसी

विज्ञान व सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2025 10:03 PM

सिमडेगा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट) सिमडेगा में जिला स्तरीय विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कंचन सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला नियोजन पदाधिकारी आशा मक्सिमा लकड़ा, विधायक प्रतिनिधि सम्मी आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिलेश केरकेट्टा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्राचार्य डायट दीपक राम उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्राचार्य डायट द्वारा अतिथियों को पौधे व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्वागत भाषण दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रदर्शनी के संबंध में ज्ञानवर्धक बातों को बताया गया. उपायुक्त ने कहा कि ज्ञान एक ऐसी संपत्ति है, जिसे कोई छीन नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में छात्र -छात्राओं की उपस्थित यह बता रही है कि आपने अपनी पढ़ाई को मूर्त रूप में ढालने का प्रयास किया है. उन्होंने शिक्षकों व छात्रों से इस प्रकार की प्रदर्शनी में और अधिक से अधिक विद्यालयों के बच्चों को शामिल होने का आह्वान किया. प्रतियोगिता में जिले के सभी कोटि के 710 छात्र-छात्राएं और शिक्षकों ने भाग लिया. उपायुक्त समेत निर्णायक मंडली द्वारा सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया गया. साइंस एग्जीबिशन में 1-8 संवर्ग में राजकीय कृत मवि ठाकुर ने टोली प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरा स्थान उत्क्रमित मवि पुरनाडीह सिमडेगा तथा तृतीय स्थान जीइएल मवि किनकेल को मिला. उच्च विद्यालय संवर्ग में प्रथम स्थान राजकीय कृत उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय रामलोया पाकरटांड़, द्वितीय स्थान सेंट मेरिज प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा एवं तृतीय स्थान राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कुरडेग को प्राप्त हुआ. सोशल साइंस एग्जीबिशन में 1-8 संवर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलडेगा, द्वितीय स्थान राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरानी एवं तृतीय स्थान राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय टैंसेरा कोलेबिरा को मिला. उच्च विद्यालय संवर्ग में प्रथम स्थान राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सारंगपानी, द्वितीय स्थान राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सिकरियाटांड एवं तृतीय स्थान राजकीय माध्यमिक विद्यालय जितिया टोली कोलेबिरा को प्राप्त हुआ. सभी प्रतिभागियों को उपायुक्त समेत अन्य अतिथियों द्वारा मोमेंटो व गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया गया. निर्णायक मंडली में पीरामल फाउंडेशन के अमित चतुर्वेदी, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के पंचानन महतो और रूम टू रीड के केशव तिवारी तथा डायट के संकाय सदस्य सुनील कुमार गुप्ता, अनिल कुमार, कंचन मंगला किंडो शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच संचालक जैकब लकड़ा, मयंक शेखर दास, विवेक केरकेट्टा व सभी डायट कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है