खालसा क्रिकेट क्लब व बारूद क्रिकेट क्लब जीते
खालसा क्रिकेट क्लब व बारूद क्रिकेट क्लब जीते
सिमडेगा. अलबर्ट एक्का स्टेडियम में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन दो मैच खेले गये. पहले मैच फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब व खालसा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने 25.1 ओवर में 10 विकेट खोकर 130 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए खालसा क्रिकेट क्लब ने 19.4 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर आवश्यक रन बना कर चार विकेट से जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वत्सल सिंह को दिया गया. दूसरा मैच बारूद क्रिकेट क्लब और यूनाइट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बारूद क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर 256 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए यूनाइट क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 16 ओवर में 107 रन बनाकर ढेर हो गयी. इस तरह बारूद क्रिकेट क्लब ने 149 रन से जीत हासिल की. मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार ऋतिक कुमार को दिया गया.
बैठक आज
सिमडेगा. विजय दिवस की तैयारियों को लेकर आठ दिसंबर को वेटरंस कार्यालय में जिला शाखा की बैठक होगी. बैठक में विजय दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की जायेगी. बैठक में कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आने की संभावना है. इधर, तैयारियों को लेकर बैठक में सभी को जिम्मेवारी दी जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
