बानो प्रखंड कार्यालय में लगा केसीसी कैंप
बानो प्रखंड कार्यालय में लगा केसीसी कैंप
बानो. प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) कैंप लगाया गया. कैंप में प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के कृषि मित्र उपस्थित थे. कैंप के दौरान सभी कृषि मित्रों द्वारा किसानों के केसीसी फॉर्म भरे गये, ताकि किसानों को समय पर कृषि ऋण एवं अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सके. अधिकारियों ने जानकारी दी कि 16 जनवरी को पुनः केसीसी कैंप लगाया जायेगा, जिसमें किसान अपने केसीसी फॉर्म भरवा सकते हैं. इस अवसर पर बीएओ अजय कुमार सिंह, एटीएम ओबैदुल्लाह एहरार एवं श्याम कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. अधिकारियों ने कृषि मित्रों को केसीसी योजना के महत्व के बारे में जानकारी दी और अधिक से अधिक किसानों को योजना से जोड़ने की अपील की.
असहाय व जरूरतमंदों के बीच बंटे कंबल
सिमडेगा. शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर छह के सलडेगा तेलीटोली में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर व भाजपा सोशल मीडिया जिला प्रभारी कृष्णा ठाकुर द्वारा ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 35 असहाय व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. संजय ठाकुर ने लोगों से ठंड से बचने की सलाह दी. मौके पर ग्रामीणों ने नगर परिषद चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा कि नगर परिषद का चुनाव शीघ्र होना चाहिए, ताकि लोगों को नगर परिषद कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
