कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को मिला प्रथम स्थान
केलाघाघ डैम में जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता संपन्न
सिमडेगा. केलाघाघ डैम परिसर में जिला स्तरीय वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उपायुक्त कंचन सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ कला व रचनात्मक गतिविधियां व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक हैं. इनमें करियर की भी संभावनाएं हैं. प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिमडेगा की टीम (शर्मीला कुमारी, वीणा कुमारी, करुणा कुमारी कच्छप) प्रथम रही. द्वितीय स्थान झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय पाकरटांड़ की टीम (मृदुला कुमारी, अलका कुमारी, उन्नति केरकेट्टा) को मिला. तृतीय स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सिमडेगा की टीम (मुसरत खातून, पूजावती कुमारी, ममता कुमारी) ने प्राप्त किया. उपायुक्त कंचन सिंह ने सफल प्रतिभागियों की टीम को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में नजारत उप समाहर्ता समीर रेनियर खालखो, जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यालय के शिक्षक समेत अन्य उपस्थित थे.
स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप कल
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के सिहरजोर गांव में आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुभद्रा कुमारी के निर्देश पर स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का आयोजन नौ दिसंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से किया गया है. यह जानकारी देते हुए डॉ इंजामुल हक खान ने बताया कि कैंप में गर्दन, पीठ, गठिया दर्द, खुजली समेत विभिन्न बीमारियों का इलाज कर निशुल्क दवा दी जायेगी. उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर लाभ उठाने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
