तृतीय वार्षिक महोत्सव पर निकाली गयी कलश यात्रा

प्रखंड के मालसाड़ा लेटाबेड़ा स्थित शिव मंदिर एवं बजरंग बली मंदिर के तृतीय वार्षिक महोत्सव को लेकर कलश यात्रा निकली गयी.

By VIKASH NATH | January 11, 2026 6:41 PM

बोलबा. प्रखंड के मालसाड़ा लेटाबेड़ा स्थित शिव मंदिर एवं बजरंग बली मंदिर के तृतीय वार्षिक महोत्सव को लेकर कलश यात्रा निकली गयी. दनगद्दी से गंगा मां की पूजा अर्चना करते हुए भगवान की जयकारा लगाते हुए जल भर कर लेटाबेड़ा ग्राम तक कलश यात्रा निकली गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद् के जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबा उमाकांत महराज , श्याम सुंदर मिश्रा, सुबोध महतो उपस्थित थे. इस मौके पर बाबा उमाकांत महराज ने संबोधित करते हुए सभी भक्तों को अपने धर्म और संस्कृति के बारे विस्तारपूर्वक बताया. कौशल राज सिंह देव ने कहा कि धर्म व संस्कृति को बचाते हुए एवं समाज की कुरीतियों को दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सामूहिक सत्संग करें तथा सामूहिक बैठक आयोजित करें. मौके पर थाना प्रभारी देवदास मुर्मू ,टकबर सिंह, आयोजन समिति के संरक्षक हिरालाल प्रधान, रामसुभक प्रधान, पुरानचंद प्रधान, अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान, सचिव सहदेव प्रधान, कोषाध्यक्ष अमीषा एक्का, बजरंग दल संयोजक चन्द्रदेव सेनापति, सकिन्द्र प्रधान, वहीं पुरोहित परमेश्वर पण्डा, जजमान दीना प्रधान, मधु प्रधान सुरेंद्र प्रधान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है