जेएसएलपीएस कर्मियों की हड़ताल जारी
जेएसएलपीएस कर्मियों की हड़ताल जारी
By Prabhat Khabar News Desk |
November 25, 2025 9:47 PM
...
सिमडेगा. जेएसएलपीएस स्तर पांच से लेकर स्तर आठ तक के कर्मी अपनी लंबित मांगों को लेकर 21 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल के पांचवें दिन सभी कर्मी जिला मुख्यालय के समक्ष सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठे रहे. कर्मचारियों ने कहा कि कई वर्षों से सेवा देने के बावजूद उनकी मांगों पर विभाग कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार लिखित आश्वासन दिये जाते हैं, परंतु व्यवहार में कोई सुधार नहीं दिख रहा. इस नाराजगी को लेकर कर्मचारियों ने कामकाज ठप करने का निर्णय लिया है. कर्मचारी आंदोलन के माध्यम से न्यू एचआर पॉलिसी लागू करने,वार्षिक वेतन वृद्धि अविलंब करने, नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू करने, वेतन वृद्धि और ग्रेड पे पुनर्निर्धारण करने,फील्ड में काम करने वाले कर्मियों को यात्रा भत्ता में वृद्धि करने, सुरक्षा तथा बीमा सुविधा लागू करने आदि की मांग कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि विभागीय स्तर पर बार-बार बैठकें होने के बावजूद कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा रहा. पिछले 4-5 वर्षों से कर्मचारी उन्हीं मुद्दों को उठाते आ रहे हैं. किंतु उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. जिला इकाई द्वारा यह बताया गया कि आगामी सप्ताह में एक विशेष रणनीति के तहत इस आंदोलन को राज्य स्तर पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया, तो इस मुहिम को और तेज किया जायेगा. कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार उनकी सभी मांगों पर स्पष्ट आदेश जारी नहीं करती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है