जेएससी क्रिकेट क्लब व बारूद क्रिकेट क्लब जीते
अंडर 16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट
सिमडेगा. सिमडेगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर 16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के चौथे दिन गुरुवार को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में दो मैच खेले गये. पहला मैच जेएससी क्रिकेट क्लब व आइएसइ क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएससी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए आइएसइ क्रिकेट क्लब 23 ओवर में 143 रन बना कर सिमट गयी. इस तरह जेएससी क्रिकेट क्लब ने 14 रन से जीत दर्ज की. दूसरा मैच यूनाइट क्रिकेट क्लब व बारूद क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनाइट क्रिकेट क्लब ने 24.3 ओवर में 79 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए बारूद क्रिकेट क्लब ने 12.1 ओवर में पांच विकेट शेष रहते 83 रन बना कर मैच पांच विकेट से जीत लिया. दूसरे मैच की समाप्ति के बाद मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अर्जुन कुमार को एसोसिएशन के सचिव तौकीर उस्मानी और आशीष शास्त्री ने पुरस्कृत किया. इससे पूर्व एसडीसीए के उपाध्यक्ष अजयेंद्र किशोर प्रसाद, सुहैब शाहिद और दिलीप तिर्की ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. वहीं दूसरे मैच में एसडीसीए मेंबर अफजल इमाम, तस्सू और विकास साहू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
