जेएससी क्रिकेट क्लब व बारूद क्रिकेट क्लब बी जीते

जेएससी क्रिकेट क्लब व बारूद क्रिकेट क्लब बी जीते

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2025 10:36 PM

सिमडेगा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-16 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के छठे दिन शनिवार को शहर के अलबर्ट एक्का स्टेडियम में दो मैच खेले गये. पहला मैच आइएससी क्रिकेट क्लब व बारूद क्रिकेट क्लब बी के बीच खेला गया. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बारूद क्रिकेट क्लब बी ने निर्धारित 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन बनाये. जवाबी पारी खेलते हुए आइएससी क्रिकेट क्लब की टीम 127 पर सिमट गयी. इस तरह बारूद क्रिकेट क्लब बी ने 84 रन से मैच जीत लिया. दूसरा मैच यूनाइट क्रिकेट क्लब और जीएससी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएससी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट खोकर 130 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए यूनाइट क्रिकेट क्लब की टीम 96 रन में ढेर हो गयी. जेएससी क्रिकेट क्लब 36 रन से जीत दर्ज की. पहला मैच में जेएससीए के राजेश शर्मा और शशि मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच शुरू कराया. दूसरे मैच में एसडीसीए सदस्य सुनील कुमार व कमल शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है