जोराम ने बिडियम को 1-0 से हरा कर जीता खिताब
जोराम ने बिडियम को 1-0 से हरा कर जीता खिताब
सिमडेगा. ठेठइटांगर प्रखंड की राजाबासा पंचायत के कहुपानी में हॉकी टूर्नामेंट का समापन किया गया. टूर्नामेंट बिरसा जयंती व झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया. अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना उपस्थित थे. समापन कार्यक्रम का उदघाटन दीप जला कर किया गया. फाइनल मैच जोराम व बिडियम की टीम के बीच खेला गया, जिसमें जोराम की टीम 1-0 से विजयी रही. जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि हॉकी केवल हमारा राष्ट्रीय खेल नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, परंपरा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि सिमडेगा जिला पूरे देश में हॉकी की नर्सरी के रूप में प्रसिद्ध है और यहां की मिट्टी ने अनेक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को जन्म दिया है. जिन्होंने देश का नाम गौरवान्वित किया है. इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश तिर्की, मुखिया बसंत समद, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष राजेश टोप्पो, सुकवन जोजो आदि उपस्थित थे.
लचरागढ़ क्रिकेट क्लब अंडर 16 टीम का चयन
बानो. लचरागढ़ क्रिकेट क्लब अंडर 16 टीम का चयन किया गया. टीम जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में भाग लेगी, जो 17 नवंबर से शुरू हो रहा है. क्लब ने कप्तान व उपकप्तान की घोषणा कर दी है. जेवीएस एनजीओ ने टीम को जर्सी प्रदान की है. टीम की घोषणा लचरागढ़ क्रिकेट क्लब के संस्थापक अभिषेक, सुमित और रूजन ने संयुक्त रूप से की. टीम में रोहन साहू, राजवीर नायक, आर्य नायक, सतीश नायक, राजवीर साहू, लकी नायक, विराट नायक, रौनक राज, विष्णु बड़ाइक, समरदीप साहू, उज्वल सेन नायक, अमित बड़ाइक, प्रणद बैठा, ओम पांडा, नवीन महतो व रौनक अग्रवाल शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
