एसपी से मिले झामुमो अध्यक्ष व सचिव

एसपी से मिले झामुमो अध्यक्ष व सचिव

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2026 10:30 PM

सिमडेगा. झामुमो अध्यक्ष अनिल कंडुलना व जिला सचिव मो शफीक खान ने नये पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे से मुलाकात कर उनका जिले में स्वागत किया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना एवं जिला सचिव मो शफीक खान ने पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया. झामुमो नेताओं ने आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में जिले में कानून-व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आम जनता को न्याय व सुरक्षा का भरोसा मिलेगा. पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोटरे ने कहा कि जिले में शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाये रखना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.

बानो में दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती कार्यक्रम आज

बानो. प्रखंड मुख्यालय स्थित बिरसा मुंडा चौक में रविवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जयंती मनायी जायेगी. यह जानकारी देते हुए झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन ने बताया कि जयंती समारोह रविवार सुबह 11 बजे आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया जायेगा तथा उनके संघर्षपूर्ण जीवन व विचारों को याद किया जायेगा. पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है