कुरकुरा हाट में व्यापारी से हुई लूटपाट का खुलासा, हथियार के साथ दो गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि बांसजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरकुरा हाट बाजार में एक लाह व्यापारी से पिछले दिनों हथियार के बल पर लूटपाट की गयी थी. इस संबंध में बांसजोर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. उक्त मामले के खुलासा के लिए एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल में शामिल पुलिस के जवानों ने लूटकांड का पर्दाफाश किया है.

By Prabhat Khabar | February 13, 2021 1:54 PM

jharkhand news, simdega news सिमडेगा : बांसजोर पुलिस ने कुरकुरा हाट में लाह व्यापारी से हुई लूटपाट का खुलासा करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें सुदामा सिंह व सूरज बड़ाइक शामिल हैं. इनके पास से हथियार भी बरामद हुआ है. इस आशय की जानकारी एसपी डॉ शम्स तबरेज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

उन्होंने बताया कि बांसजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरकुरा हाट बाजार में एक लाह व्यापारी से पिछले दिनों हथियार के बल पर लूटपाट की गयी थी. इस संबंध में बांसजोर थाना में मामला दर्ज कराया गया था. उक्त मामले के खुलासा के लिए एसडीपीओ राजकिशोर के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल में शामिल पुलिस के जवानों ने लूटकांड का पर्दाफाश किया है.

एसपी ने बताया कि व्यापारी से लूटपाट करने के दो आरोपी सुदामा सिंह व सूरज बड़ाइक को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस तथा एक बाइक पुलिस ने बरामद की है. उन्होंने बताया कि सुदामा सिंह के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

वहीं सूरज बड़ाइक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. सुदामा सिंह के खिलाफ जिले के बानो तथा जलडेगा थाना में आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि सुदामा सिंह पूर्व में पीएलएफआइ के लिए काम करता था. सुदामा सिंह के ऊपर बानो क्षेत्र के थानों में पांच मामले दर्ज है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी के अलावा एसडीओ राजकिशोर, डीएसपी सहदेव साव, इंस्पेक्टर रविप्रकाश, बांसजोर थाना प्रभारी भी मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version