भगवान जगन्नाथ के जयकारे से गूंजा क्षेत्र

भंवर पहाड़गढ़ में निकाली गयी भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2026 9:57 PM

कोलेबिरा. प्रखंड की नवाटोली पंचायत के भंवर पहाड़गढ़ में मकर संक्रांति पर भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा निकाली गयी. रथ यात्रा भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर से शुरू हुई. भगवान जगन्नाथ स्वामी के विग्रह को मंदिर समिति के संस्थापक व पुरोहितों ने रथ पर स्थापित किया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने रथ को खींच कर मेला स्थल तक लाया. इस दौरान भक्त भगवान जगन्नाथ के जयकारे लगा रहे थे. मेला स्थल में भगवान जगन्नाथ स्वामी का रथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा गया, जहां पर विभिन्न जगहों से आये श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ स्वामी का दर्शन व पूजा की. इसके बाद मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ स्वामी की विग्रह को स्थापित कर दिया गया. रथ यात्रा के बाद मंदिर परिसर में आदिवासी सदान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में कोलेबिरा प्रखंड के विभिन्न जगहों से आयी सांस्कृतिक मंडलियों द्वारा एक से बढ़ कर एक लोक नृत्य व गीत प्रस्तुत किया गया. सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले समूह का निर्णायक मंडली द्वारा चयन किया गया. आयोजन समिति द्वारा उन्हें पुरुस्कृत किया गया. इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख दुतामी हेमरोम व अमरनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया. प्रमुख ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से ही आज हमारी संस्कृति जीवित है, इसे हमें बचा कर रखना है. कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार ने कहा कि आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर विलुप्त होती जा रही संस्कृति को जीवित करने का कार्य किया जा रहा है. कार्यक्रम में तपेश्वर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक इंदवार, अभिमन्यु सिंह, गोपाल सिंह, कृष्ण सिंह, जनेश्वर बिल्हौर, दिलेश्वर सिंह, गौरी प्रसाद सिंह, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, सोनू कुमार सिंह, गौरी प्रसाद सिंह, भूपेंद्र प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है