भगवान श्रीराम का नाम लेने से ही भवसागर पार हो जाता है मानव

धार्मिक अनुष्ठान में शामिल हुए रामरेखा धाम व बनारस के संत

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2026 9:53 PM

ठेठईटांगर. ठेठईटांगर अलसंगा नंदी धाम में मकर संक्रांति पर्व पर आयोजित दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री रामरेखा धाम के महंत सह अध्यक्ष श्री श्री राम अखंड जी महाराज व बनारस के संत सर्वेश प्रपन्नाचार्य जी महाराज शामिल हुए. मौके पर श्रीश्री राम अखंड जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीराम का नाम लेने से ही मानव भवसागर पार हो जाता है. आज हमें आध्यात्मिक जीवन जीने की आवश्यकता है. भगवान श्रीराम भगवान श्रीकृष्ण का नाम केवल अखंड हरिकीर्तन के मौके पर ही नहीं बल्कि हर छन लेना चाहिए. मकर संक्रांति पर्व के मौके पर अलसंगा नंदी धाम में बुधवार को पुरोहित योगेंद्र पंडा द्वारा पूजा-अर्चना के साथ ही 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू किया गया. मौके स्थानीय कीर्तन मंडली के अलावा बाहर के कीर्तन मंडली भाग ले रही हैं. बुधवार को सैकड़ों श्रद्धालु नंदी धाम में भगवान शिव व बजरंग बली की पूजा कर प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर विहिप अध्यक्ष कौशल राजसिंह देव, रामरेखा धाम के पुरोहित भुनेश्वर पंडा, सचिव ओमप्रकाश साहू, नारायण दास, श्रीराम पुरी के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने पूजा कर कीर्तन में भाग लिया. 15 जनवरी को अखंड हरिकीर्तन समापन के बाद हवन आरती व भंडारा का आयोजन कर महाप्रसाद वितरण किया जायेगा. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व मुखिया बंधु मांझी, संरक्षक दशरथ सिंह, श्रावण सेनापति, दुबराज सिंह, ज्ञानंद सेनापति, रामचंद्र सेनापति, मदन सिंह, गोविंदा सिंह, दीनू सिंह, सुकरा सिंह, शंकर सिंह, रघुनाथ सिंह, सीताराम सिंह, दिनेश मांझी, दर्पण सिंह, सुरेंद्र सिंह, खेमराज सिंह, हरिनाथ मांझी, दिसंबर सिंह, राजू मांझी आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है